मंगलवार, 31 जुलाई 2018

डूण्डलोद विद्यापीठ ने जीती चल वैजयन्ती

खबर - प्रेम रतन 
शेखावाटी सहोदय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता
डूण्डलोद! शेखावाटी सहोदय स्कूल काॅम्पलेक्स झुन्झुनूं  के सौजन्य से स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में मंगलवार प्रातः सीनियर वर्ग की हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। शेखावाटी सहोदय स्कूल काॅम्पलेक्स के अध्यक्ष सेवानिवृत केप्टन आलोकेश  सेन समारोह के मुख्य अतिथि थे तथा डीवीपी के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। ‘‘राजनीति में क्षेत्रीय दलों का बढता वर्चस्व देश  के संघीय ढांचे के लिए हानिकारक है‘‘ विषय पर आयोजित इस वाद विवाद प्रतियोगिता मे जनपद की दर्जन भर सीबीएसई से संबंध स्कूलों की टीम ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विषय के पक्ष- विपक्ष मे सार गार्मित विचार प्रस्तुत किये। रघुनाथ बालिका महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ की प्राचार्य डाॅ. सीमा शर्मा, प्रवक्ता सारिका चूण्डावत एवं सुलोचना पूरोहित के निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर डूण्डलोद विद्यापीठ ने प्रतियोगिता की चल वैजयन्ती जीती जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ की ख़ुशी  अनुप्रिया एवं श्रीमती ज्यानकी देवी मण्डेलिया की राघवी ने  क्रमश  पहला एवं दूसरा स्थान  प्राप्त किया। डूण्डलोद विद्यापीठ की स्नेहा गुर्जर एवं आकर्षित शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। झुन्झुनूं एकेडमी के लक्ष्य पांडे को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने चल वैजयन्ती, प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति  पत्र देकर पुरस्कृत किया। समारोह के अंत मे हिन्दी के ख्यातिप्राप्त कवि एवं गीतकार स्वर्गीय गोपालदास नीरज को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य सतीश  चन्द्र कर्नाटक ने स्वागत भाषण दिया तथा सहोदय संस्था का महत्व बताया। प्रबन्ध समिति के डाॅ. के डी यादव, महावीर प्रसाद शर्मा, मुकेश  पारीक एवं हुसैन खान ने अतिथियों  का स्वागत किया। संचालन चेतना, पलक, ख़ुशी  एवं सुमुखी ने किया।


Share This