बुधवार, 4 जुलाई 2018

सेठ दुर्गादत्त जटिया राज आदर्श उ मा वि बिसाऊ में स्मार्ट क्लास रूम कंप्यूटर लैब स्थापित


 
खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊ -    सेठ दुर्गादत्त जटिया राज आदर्श उ मा वि बिसाऊ में स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत विद्यार्थीयों को ऑन लाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के द्वारा शिक्षण कार्य करवाया जाएगा । अभी कक्षा 9 वी तथा 10 वी के विद्यार्थीयों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मॉड्यूल तीन विषय गणित , विज्ञान तथा अंग्रेजी के ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए है । विद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता जनाब आलम अली तथा उनके भांजे जनाब मोहम्मद इकराम ने विद्यार्थीयों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई है । दोनों भामाशाहों ने इस सुविधा के लिए विद्यालय को एक लेपटॉप तथा 2500 GB का e - कंटेंट सामग्री तकनीकी युक्त शिक्षा के लिए भेंट की है । E - content में करीब 146 घण्टे के वीडियो लेक्चरर उपलब्ध है । यह सामग्री उच्च स्तरीय विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है । जनाब इकराम ने निकट भविष्य में जल्दी ही कक्षा 12 के लिए भी स्मार्ट क्लास रूम हेतु e - content विद्यालय को निःशुल्क उपलब्ध करवाने की भी इच्छा जाहिर की है ।

Share This