शनिवार, 28 जुलाई 2018

समाजसेवी मंगलचंद सैनी ने कमरों की कमी से जूझ रहा विद्यालय की समस्या पर जिला कलेक्टर को भेजा पत्र

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मणकसास ग्राम पंचायत में अड़वाना में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिर्फ 3 कमरों में चल रहा है। विद्यालय में प्रथम से आठवीं तक 100 से अधिक छात्र छात्राओं की संख्या है। सरकार सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का  अनेक तरीके से प्रयास कर रही है  पर सरकार के पास स्कूल में बच्चे बैठाने के लिए  कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सरकारी विद्यालयों में बढ़ती संख्या में भी गिरती हुई नजर आ रही है। वर्तमान में विद्यालय में मात्र 3 कक्षा कक्ष होने के कारण छात्र-छात्राओं को बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल सैनी ने विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी से जूझ रहा विद्यालय की समस्या की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र भेजा

Share This