खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संचिव अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक अगस्त को ज्ञापन देंगे। जिला संयोजक केदारमल पारीक ने बताया कि जिला झुंझुनूं के सेवारत आयुष नर्सेज ग्रेड पै 4200 तथा मेडिकल नर्सेज के समान वेतन भत्तों की मांग को लेकर एक अगस्त बुधवार को जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएंगा।