Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उच्च शिक्षा के लिए मैढ़ ट्रस्ट देगा 45हजार की छात्रवृत्ति

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया। सोनी समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मैढ़ ट्रस्ट बैंगलोर छात्रवृत्ति देगा।सचिव संजय वर्मा ने बताया कि जो प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीई, बी टेक,एमबीबीएस, एमसीए व एलएलबी करना चाहते हैं और जिन्होंने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ओर जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है ओर वे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनको मैढ़ ट्रस्ट  45 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति देगा।साथ ही 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लेने वाले को गंगाबाई रामचंद्र वर्मा,कक्षा10की गणित विषय में सर्वोत्तम अंक लेने वाले को जागृति विजय वर्मा 11-11हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।जिसके लिए 31जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।