रविवार, 1 जुलाई 2018

डॉक्टर्स डे पर जिले के दो चिकित्सक स्टेट लेवल अवार्ड से हुए सम्मानित

खबर - अरुण मूंड 
बगड़ प्रभारी डॉ बुडानिया और इस्लामपुर प्रभारी डॉ सिंघोया को किया सम्मानित
झुंझुनू। जिले के बगड़ सीएचसी प्रभारी डॉ जेएस बुडानिया और इस्लामपुर पीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया को श्रेष्ठ ग्रामीण सेवा के लिये स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रविवार को 'डॉक्टर्स डे' के उपलक्ष में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री द्वारा दिया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान मेडिकल कौंसिल की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने दोनों चिकित्सकों के ग्रामीण सेवा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यो नवाचारों और प्रयासों की तारीफ करते हुऐ बधाई दी। इस अवसर पर चिकित्सा राज्य मंत्री बंसीधर बाजिया, राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ जगदीश मोदी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बगड़ सीएचसी और इस्लामपुर पीएचसी को इस वर्ष का कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है साथ ही दोनो ही चिकित्सक को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिये दर्जनों अवार्ड भी मिल चुके है। डॉक्टर्स डे पर स्टेट अवार्ड मिलने पर  सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया सहित सभी उच्च अधिकारियों दोनों चिकित्सको को बधाई दी है।

Share This