गुरुवार, 30 अगस्त 2018

3075 मतदाता पांच बूथों पर करेगें कालेज में मतदान

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन ने अपनी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है। प्राचार्य महिपाल कुमावत ने बताया कि 31 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र वितरीत किए जा रहे है। इस दौरान उन्होनें सभी छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से पूर्व अपने पहचान पत्र बनवाकर मोहर लगाने के लिए निर्देशित किया है तथा बिना पहचान पत्र के किसी को भी मतदान प्रक्रिया में शामिल नही होने दिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ. रघुवीर जाखड ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 3075 मतदाता है तथा मतदान के लिए 5 बुथ बनाए गए है। प्रत्येक बुथ पर 4 अधिकारियो व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन मंडल में डॉ. महेश कुमार, प्रो भवानी मल खटीक, प्रो. राजपाल सिंह, डॉ. मनोरमा त्यागी, डॉ. राजेश मेहरा तथा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में डॉ. हरिराम आलडिया व डॉ. केएस मोदी एंव अनुशासन समिति में डॉ. राजेंद्र एचरा, डॉ. सुशीला घोष, डॉ. मनोज शर्मा व डॉ. रोहिताश महला को लगाया गया है।

Share This