बुधवार, 1 अगस्त 2018

बेटियों का शिक्षा ही सबसे अनमोल गहना- अहलावत

खबर - हर्ष स्वामी 
डुमोली खुर्द में छात्राओं को वितरित किए साइकिल
सिंघाना। निकटवर्ती गांव डुमोली खुर्द की शहीद बिङदीराम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय  में सरकार द्वारा आयोजित साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवम् शिक्षाविद् सुरेंद्र अहलावत थे और अध्यक्षता सरपंच महावीर प्रसाद ने की। ग्रामीणों ने सांसद द्वारा कराए गए गांव में तीन बोरवेल व सड़क के लिए धन्यवाद दिया। तथा मुख्य अतिथि का स्कूल विद्यालय प्रांगण में प्रिंसिपल अशोक कुमार द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती माता के मूर्ति पर पुष्प अर्पित एवं शहीद बिङदीराम  की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर की गई। सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि ङुमोली उनका अपना गांव है और पूरा गांव उनके परिवार की तरह हैं वह जब भी मुझे बुलाएंगे मैं आधी रात को उनके काम के लिए तैयार रहूंगा। इस दौरान गांव वालों ने साफा व पुष्पा माला पहनाकर स्वागत किया। वह स्कूल की 21 छात्राओं को साइकिल वितरित करवाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंघाना राजेश जैदिया सुरेन्द्र नेहरा भामाशाह मातादीन प्रभाती लाल जांगिड़ प्रदीप शर्मा कृष्ण कुमार गुर्जर  भगवानाराम पटवारी सत्यनारायण गुर्जर मनीराम शर्मा पूर्व सरपंच फूलचंद ताराचंद  आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


Share This