गुरुवार, 2 अगस्त 2018

सामाजिक समरसता के साथ नवलगढ़ का विकास ही मेरी प्राथमिकता : डॉ. शर्मा

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
विधायक ने चलाई बाइक, युवाओं में मची सेल्फी लेने की होड़
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में उमड़ी हजारों युवाओं की भीड़
नवलगढ़:- बकरा मंडी इलाके के खेल मैदान अंजुमन क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हुआ। अंतिम गेंद तक चले फाइनल मुकाबले में हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि 36कौम के आशीर्वाद की बदौलत नवलगढ़ क्षेत्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है। पिछले साढ़े 9सालों में आमजन के सहयोग से क्षेत्र की कायापलट करने का काम किया है। मूलभूत अभावों के चलते जहां पहले जानवर नहीं रह सकते थे आज वहां कस्बे की जनता आराम से निवास कर रही है। जब कस्बे में सीवरेज का काम पूरा हो जाएगा तो यहां पानी के निकासी की वर्षों पुरानी समस्या से भी निजात मिल जाएगी। आगामी विधानसभा चुनावों में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो फिर एक बार गाजे-बाजे के साथ विकास कार्यों को गति दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने की। आयोजक पालिका उपाध्यक्ष मो. शोएब खत्री व पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मो. इलियास खत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। अंतिम गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के रोमांच में शहजादा स्पोर्ट्स क्लब खीरवा ने थ्री स्टार क्रिकेट क्लब नवलगढ़ को 5विकेट से हराया। मंचस्थ अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान हाजी सादिक जिंदरान, हाजी सानू जिंदरान, इस्माइल खत्री, मकबूल सैय्यद, हाजी अनवर जिंदरान, जमालुद्दीन खोखर, आरिफ खत्री, उस्मान गनी खत्री, पार्षद वाशिद, इदरिश, सलीम बहलीम, जब्बार खोखर, हाजी निजाम खत्री, हाजी अली मोहम्मद, मुख्त्यार चौहान, आरिफ चौहान, खालिद चौहान, बिलाल चौहान, अब्बास चौहान,  याकूब काजी, हनीफ तेवर, गुलाम रसूल तेवर, शकील काजी, लायक हुसैन, रफीक लंगा, गुलाम शब्बीर खत्री सहित हजारों लोग मौजूद थे।
विधायक ने चलाई बाइक तो डॉ. राजकुमार के गाने पर झूमे युवा

प्रतियोगिता के समापन के बाद विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बाइक चलाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया। इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा के साथ सेल्फी लेने की युवाओं में होड़ मच गई। डीजे पर ओ मेरे राजकुमार गाना बजते ही भीड़ में मौजूद हजारों युवा झूमने लगे। विधायक ने बाइक चलाते हुए हाथ हिलाकर युवाओं का अभिवादन स्वीकारा।

Share This