शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

आधा अधूरा वर्षा जल संग्रह कुंड कभी भी ले सकता है बड़े हादसे का रूप

खबर - विकास कनवा 
विद्यालय भवन की नींव हुई खोकली
विद्यालय भवन के कमरों में चली दरारें
उदयपुरवाटी। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में वर्षा जल संग्रहण कुंड निर्माण आधा-अधूरा होने के कारण बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विद्यालय में प्रार्थना करवाने में भी बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थना स्थल के प्रांगण के बीचो-बीच गड्ढा खोद दिया है जो भी अधूरा पड़ा है। पिछले 1 महीनों से अधूरे पड़े वर्षा जल संग्रह कुंड निर्माण कार्य के कारण प्रार्थना में बुलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा जल कुंड के चारों ओर से मिट्टी का कटाव हो जाने से चारों तरफ से खतरे को निमंत्रण दे रहा है। वही विद्यालय भवन की नींव वर्षा जल संग्रह कुंड में गिरने के लिए तैयार हो रखी है। विद्यालय भवन के नींव भी खोखली हो गई जिससे भवन गिरने  का अंदेशा बना हुआ है। विद्यालय प्रशासन की ओर से कई बार उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को पत्र लिख कर अवगत करवा दिया गया।जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही।स्वतंत्रता दिवस निकट होने के कारण खेलकूद अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बाधा बना हुआ है जलकुंड। तत्परता से निर्माण कार्य को चालू कराने की मांग की है। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को समस्या का समाधान करवाने के लिए पत्र भेजा।

Share This