बुधवार, 22 अगस्त 2018

खेल जीवन का अहम हिस्सा -प्रधान ढाका

प्रधान ढाका ने मैणास में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
नवलगढ़-गांव मैणास में नवयुवक मंडल की ओर से बुधवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे। अध्यक्षता युवा नेता सुनील चौधरी(रीतिक) ने की। कसेरू सरपंच प्रतिनिधि महेश मील,पंचायत समिति सदस्य प्यारेलाल कसेरू बतौर  विशिष्ट अतिथि मौजूद थे ।मुख्य अतिथि प्रधान ढाका ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर और बॉल पर शॉट लगाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच कुमावास व देलसर की टीमों के बीच खेला गया। इस मौके पर प्रधान ने  खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना व अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया गया।उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की  कमी नही है। बस जरूरत है उन्हे तराशने और सही मार्गदर्शन देने की।  प्रधान ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र के युवाओं के लिए डिफेंस एकेडमी के तौर पर सभी सुविधाओं से युक्त व सुसज्जित जिले का पहला खेल ग्राउंड  घोड़ीवारा में तैयार करवाया जा रहा है और जल्द ही क्षेत्र में 20 ऐसे ग्राउंड  और तैयार करवाएं जायेंगे। इससे पूर्व ग्रामवासियो ने प्रधान के स्वागत में डीजे के साथ रैली निकाली।आयोजन  समिति के  विक्रम यादव, सत्यवीर यादव,हरीश यादव,विवेक यादव आदि न अतिथियों का स्वागत कर जताया।इस मौके पर उपसरपंच टीकूराम,रामवतार काजला,विद्याधर यादव,विजेंद्र शर्मा,महेशदान यादव,श्रीराम यादव,ताराचंद यादव,जोगीराम मेघवाल,गोपाल वर्मा,जगदीश वर्मा,मंगलाराम भार्गव,विनोद कुमावत,महिपाल यादव समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण मौजूद थे।

Share This