शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी रहे क्षेत्र के दौरे पर

खबर - पवन शर्मा 
धारा 370 और श्रीराम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी पर बोला हमला
सूरजगढ़ -भाजपा का बीज बनाकर उसे सिंच कर विशाल पेड़ बनाकर सामने लाने वाले राजपूत समाज के साथ ही पिछले कुछ महीनो से भाजपा द्वारा सौतेला व्यवहार बरता जा रहा है इसका खामियाजा उप चुनावों में भुगतने वाली भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ सकता है ये व्यक्तव्य राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शुक्रवार को सूरजगढ़ क्षेत्र के दौरे के दौरान आरजे 18 होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहे। सुखदेव सिंह  गोगामेड़ी ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि राजपूत समाज हमेशा से ही भाजपा के साथ रहा है।  पिछले कुछ महीनो ने राजपूत समाज के मुद्दों पर भाजपा विफल रही है। चाहे वो फिल्म पद्मावती पर बैन के संबंधित हो या फिर आंनदपाल-चतरसिंह एनकाउंटर या फिर आर्थिक आधार पर पिछड़े  स्वर्णो के आरक्षण से जुड़े मुद्दे हो इन सब पर भाजपा सरकार असफल ही साबित हुई है जिसके कारण राजपूत समाज में रोष है। सुखदेव सिंह ने कहा की हमारी संघर्ष समिति ने भाजपा सरकार के समक्ष अपनी मांगी रख दी है अगर वो चुनावो तक उन मांगो पर गौर कर लेती है तो राजपूत समाज पुनः भाजपा पर सोच विचार कर सकता है नहीं तो जिस प्रकार समाज ने उपचुनावों में भाजपा को आईना दिखाया था वो विधानसभा में एक बार फिर भाजपा को आईना दिखाने से पीछे नहीं हटेगा। समाज के युवा कमल का फूल ,हमारी भूल के नारे को गांव गांव तक पहुंचाकर बीजेपी को चुनावों में सबक सिखाएंगे।  इसके अलावा गोगामेड़ी ने धारा 370 व श्रीराम मंदिर के मुद्दों पर भी बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। 

9 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर कर रहे है दौरा 
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी आगामी 9 अगस्त को जिले के गुढ़ा गांव में आयोजित होने वाले पुत्री जन्मोत्सव व संस्कारवान कार्यक्रम को लेकर जिले भर में दौरा कर रहे है इसी दौरे को लेकर काजड़ा चुंगी चौराहे पर आरजे 18 होटल में वे समाज बंधुओ से रूबरू हुए। यहां पहुंचने पर होटल संचालक करणी सेना के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में राजपूत समाज के युवाओ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ,मनोहर सिंह घोड़ीवारा ,करणी सेना के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह ,मान अजंता सिंह ,रणजीत सिंह सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। 

Share This