सोमवार, 6 अगस्त 2018

पौधरोपण कर उसे वृक्ष बनने तक पालन पोषण करे: महंत संतदास

खबर -  पंकज पोरवाल 
हाथीभाटा आश्रम में संत के सानिध्य में 20 किस्मों के 50 पौधे मय ट्री गार्ड रोपें
हाथीभाटा आश्रम रोड को चैड़ा कर डामरीकरण कराएगी यूआईटी
 भीलवाड़ा । हाथी भाटा आश्रम के महंत संत दास महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति जुड़ जाए। हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाकर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें तभी सही मायने में पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा और हम पुण्य के भागीदार बनेंगे। महंत संतदास सोमवार को हाथी भाटा आश्रम में अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान व पर्यावरण संवर्धन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुए पौधरोपण कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन देते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान की महत्ती आवश्यकता है। आज हम अपनी सुख सुविधाओं के लिए पेड़ पौधों का लगातार उपयोग कर रहे हैं लेकिन पौधारोपण से पीछे हट रहे हैं जो पर्यावरण के असंतुलन का कारण बन रहा है। अगर समय रहते हम नहीं चेते और पौधारोपण की ओर ध्यान नहीं दिया तो यह हमारे लिए ही विनाश का कारण बन जाएगा। पर्यावरण संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना सहित अन्य गणमान्यजनों ने 20 किस्मों के 50 पौधें रोपकर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए। अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने बताया कि संस्थान मंगलवार सुबह 9 बजे स्वरूपगंज विधुत ग्रिड के निकट पौधरोपण करेगा।
हाथीभाटा आश्रम रोड को चैड़ा कर डामरीकरण कराएगी यूआईटी
इस मौके पर महंत संतदास ने न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल सहित सभी को आश्रम में स्थित पक्षी वाटिका का भृमण कराया और बताया कि इस वाटिका में सभी पौधे पक्षियों के लिए फलदार लगाए गए है। उन्होंने पिछले पाँच सालों में आश्रम में लगाए गए 1800 पौधों की भी जानकारी दी। न्यास अध्यक्ष सहित सभी ने वाटिका के हरित व प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। आगामी माह में 10 से 16 सितम्बर को आयोजित होने वाली रामकथा के लिए हाइवे से आश्रम तक सड़क को चैड़ा करने, डामरीकरण करने तथा महिला-पुरूष के अलग-अलग स्नानघर व शौचालय बनाने की महंत व ग्रामीणों ने मांग की। जिस पर न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने कथा से पूर्व उक्त मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल ने मंदिर परिसर में रखी 65 टन की विशाल हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन कर उन्हें स्थापित करने को लेकर महंत जी से चर्चा की। वहीं भगवान शंकर दुग्ध व जल चढ़ा जिले की खुशहाली की कामना की।   


Share This