शनिवार, 11 अगस्त 2018

जनकवि स्व. श्री बजरंग लाल पारीक "लाल" की जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

नवलगढ़ -राजस्थानी साहित्य के द्रोणाचार्य स्व. श्री जनकवि बजरंग लाल पारीक "लाल" की 103वी जयंती पर एस. एन. गर्ल्स बी.एड महाविधालय, नवलगढ़ में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |  कार्यक्रम कि शुरुआत जनकवि "लाल" के छायाचित्र पर पुष्पमाला तथा दीप प्रज्वलित कर हुई | कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी  कैलाश जी चोटिया ने की। मुख्य अतिथि रामनिवास शास्त्री विशिष्ट अतिथि समाजसेवी  प्यारेलाल  पाटोदिया, लोहार्गल (मुम्बई) ,वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश  मिन्तर ,चौथमल जांगिड़ CEO एस. एन. नवलगढ़ विधालय कमेटी थे। विनोद वर्मा ,सीताराम शर्मा "गुरु" ने सरस्वती वन्दना की। जगदीश जांगिड़ ने कवि लाल के जीवन के संस्मरणों से सभी को अवगत कराया। हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने हँसी के फुहारों के साथ कवि सम्मेलन का संचालन किया। झुन्झुनू से आये कवि बी.एल. सावन गीतकार ने अपने गीतों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। ओमप्रकाश सैन ने जनकवि लाल की ख्याति प्राप्त रचना "सारे देशां रो सिरमौर मरुधर प्यारो लागे सा" सीकर से आये कवि वैध रिछपाल सैनी ने जनकवि लाल की ख्याति प्राप्त रचना "मीना बाज़ार" सुनाई। स्थानीय कवियों में रमाकान्त सोनी, सज्जन जोशी, अरविन्द वशिष्ठ, सन्तकुमार सोनी, रिद्धकरण बासोतिया, काशीनाथ मिश्रा, मुकेश मारवाड़ी, रामकुमार सिंह राठौड़, मुरली चोबदार, राजेश जैन, सुरेश जागिड़ , ओमप्रकाश व्यास आदी ने एक से बढ़ कर एक रचनाओं से कवि सम्मेलन को उँचाईया प्रदान की।  शहर के सेकड़ो प्रबुद्धजनो ने श्रध्दासुमन अर्पित किये। एस. एन. गर्ल्स बी.एड एवं पी.जी. महाविधालय की छात्राओं ने उपस्थिति देकर कवि सम्मेलन को रोचक बना दिया। महाविधालय का समस्त स्टाफ़ कवि सम्मेलन में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई। सम्माननीय अतिथियों का साफ़ा व सॉल भेंट कर सम्मान कीया गया तथा 16 साहित्यकारों का सॉल व साहित्य रत्न स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान कीया गया। अन्त में कवि पुत्र श्रीकांत पारीक व सुपोत्र कुलदीप पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This