गुरुवार, 30 अगस्त 2018

शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बडी कार्यवाही 103 पेटी शराब जब्त

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 103 पेटी हरियाणा निर्मित शराब जब्त की है। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार रात को मुखबीर के जरीए सूचना मिली की एक सफेद रंग की कैम्पर गाड़ी में हरियाणा से शराब अजीतपुरा होकर सीकर ले जाई जा रही है। पुलिस ने मेहाड़ा मांवड़ा सड़क पर नाकाबंदी करवाई गई तो सिहोड़ की तरफ से एक कैम्पर तेजगति से आई, जिसको रूकवाने का प्रयास किया तो शराब माफिया नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने करीब आठ किलोमीटर तक पिछा कर बालाजी स्टोन क्रेसर के पास से शराब से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया तथा शराब माफिया लालकृष्ण मीणा व बबलु मीणा निवासी गांवली जिला सीकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी से 103 पेटी हरियाणा निर्मित शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियो की पहचान कर ली है तथा इनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही जब्त शराब की कीमत करीब सात लाख रूपए बताई गई है।

Share This