मंगलवार, 28 अगस्त 2018

प्रतापपुरा स्कूल में खटकड़ व मीणा परिवार अपने पुत्रों की याद में बनवाएंगे कमरा व मंच

खबर - अरुण मूंड 
प्रतापपुरा -होनी को कोई टाल नही सकता पर , पर जाने वाली के यादों को चिरस्थायी बनाया जा सकता है। कुछ इसी तरह प्रतापपुरा स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार तेतरवाल ने प्रतापपुरा के उम्मेदसिंह खटकड़ व रोहिताश मीणा को प्रेरित किया जिससे दोनों ही उनके प्रस्ताव पर सहमत हुए। उम्मेद सिंह खटकड़ व उनके भाई रामधन खटकड़ ने अपने स्वर्गीय पुत्र पंकज खटकड़ की स्मृति में विद्यालय में 20 फिट * 36 फिट का प्रधानाचार्य कक्ष बनवाने की घोषणा की। वही रोहिताश मीणा ने अपने पुत्र स्वर्गीय अमित मीणा की स्मृति में एक 20 फिट * 24 फिट का मंच बनवाने की घोषणा की ।खटकड़ परिवार द्वारा बनवाये जा रहे प्रधानाचार्य कक्ष का शिलान्यास विधायक बृजेन्द्र ओला व पूर्व सरपंच महेश चाहर द्वारा खटकड़ परिवार की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर जिला प्रमुख सुमन रायला, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहता,प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल, जोखीराम खटकड़, नरेंद्र खटकड़, कुलदीप खटकड़, शेखर खटकड़,रिछपाल भेड़ा, गुगनराम जांगिड़, सुरेंद्र खटकड़, केशर गुर्जर, रोहिताश मीणा, नाहर सिंह, हरलाल,रणधीर खटकड़ सुशीला चाहर,शकुंतला खटकड़,सीमा कटेवा, अनिता, लक्ष्मी सहित हज़ारों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे। खटकड़ बन्धुओं व रोहिताश मीणा का विद्यालय की और से अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।

Share This