शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

सचिन पायलट अपने आपस की खींचतान एवं कलह से परेशान होकर दे रहे है तथ्यहीन एवं आधारहीन व्यक्तवय-अविनाश राय खन्ना

जनता कांग्रेस के 60 साल के कुशासन का जवाब मांग रही है
जयपुर। भाजपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सचिन पायलट के बयान का जवाब देते हुए कहा कि , यह कांगे्रस पार्टी का हतासापूर्ण बयान है, जबकि जनता कांग्रेस के 60 साल के कुशासन का जवाब मांग रही है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने शासनकाल मंे किसी भी प्रकार का जनकल्याणकारी कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतारी, नारों से जनता को गुमराह किया है व जनता को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है। भाजपा ने अपना रिपोर्ट कार्ड एवं दस्तावेज के साथ पेश किया है। हमने अपनी योजनाआंे का छोटा सा स्वरूप 7 जून को जयपुर मंे प्रधानमंत्री द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करके दिखाया। जिसमें प्रदेश में करीब 2 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी लाभांवित हुये है। कांग्रेस देश का वार्तावरण खराब कर रहीं है। हम संगठन और सरकार का कार्य लेकर प्रदेश की जनता के पास गए है। हमने अपना रिपोर्ट कार्ड राईटिंग मंे पेश किया, पिछली बार उनको सिर्फ 21 सीट मिली। लेकिन इस बार इनको 4 सीट भी नहीं मिलने वाली है। खन्ना ने कहा कि सचिन पायलट 40 सवाल पुछने की बात करके अपनी 21 सीटें बचाने की कोशिक करेंगे। प्रदेश वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा जो लोककल्याणकारी निर्णयों, जन उपयोगी योजनाओं एवं सामाजिक समरसता के प्रयास किये गये, जिनका लाभ किसानों, युवाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के भाई-बन्धुओं को एवं समाज के सभी वर्गाें के उत्थान के लिए कार्य किये है। भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के साढ़े चार वर्ष के रिपोर्ट कार्ड को समय-समय पर जनमानस के समक्ष विभिन्न सम्मेलनों, गोष्ठीयों एवं सरकारी कार्यक्रमों के माध्यमों से देते रहे है। भारतीय जनता पार्टी का एक ही मूल मंत्र है ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ इसी मूल मंत्र पर हम सब आगे बढ़ रहे है। इसी मूल मंत्र के आधार पर भाजपा सरकार इस प्रदेश की जनता को समर्पित है तथा 2013 मंे भी जनता का आशीर्वाद व समर्थन से भाजपा की सरकार बनी और वर्तमान 2018 में भी प्रदेश में 180 का लक्ष्य जनता का आशीर्वाद व समर्थन से प्राप्त होगा।

Share This