सोमवार, 27 अगस्त 2018

कोटड़ी क्षेत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी: जिला प्रमुख हाड़ा

खबर - पंकज पोरवाल 
रा.उ.मा. विद्यालय ककरोलिया घाटी में 25 छात्राओं को साइकिल का किया वितरण
भीलवाड़ा । जिले के कोटड़ी ब्लाॅक के ककरोलिया घाटी स्थित राउमा विद्यालय में आज जिला प्रमुख सहित भाजपा नेताओं ने 25 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। भाजपा नेताओं व ग्रामीणों की मौजूदगी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने इशारों इशारों में ही कांग्रेस के नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में गुंडागर्दी की राजनीति ज्यादा नहीं चलेगी।  शक्तिसिंह हाड़ा ने कोटड़ी जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर व उसके भाई नीरज गुर्जर का नाम लिए बगैर कहा कि कोटड़ी क्षेत्र की जनता राजनीति में इस तरह की गुंडागर्दी से परेशान हो गयी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के काम करने पड़ते है तब चुनाव में वोट मिलता है। उन्होंने बिना नाम लिए दोनों नेताओं को दक्षिण भारत की फिल्मों का गुंडा भी बताया। जिला प्रमुख ने जनता से आने वाले समय में ऐसे नेताओं से सावचेत रहते हुए निष्पक्ष होकर मतदान कर अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने का भी आह्वान किया। हाड़ा ने ककरोलिया घाटी में खिलाड़ियों के लिए चार करोड़ की राशि का खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही स्टेडियम का कार्य चालू करवाया जाएगा। हाड़ा ने कहा की छात्र-छात्राएं सरकार की महत्वपूर्ण योजना का फायदा ले और अपने सपनों को साकार करे। नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर ने कहा की ग्रार्मीण सरकार की हर जनकल्याण कारी योजना का लाभ लेवें। सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाए लागु की है। कार्यक्रम का संचालन सरपंच कैलाश चंद्र सुथार ने किया। इस अवसर पर भाजपा कोटड़ी मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिह छापड़ेल, कृषि उपज मंडी डायरेक्टर करण सिह बेलवा, सातौला का खेड़ा सरपंच शिवप्रकाश ओझा, कांग्रेस ब्लाॅक महामंत्री कैलाश गोदारा, प्रधानाचार्य नंदलाल शर्मा, कोठारी बांध जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष गोपाल भंडारी वार्डपंच मनोज जाट, लादुलाल जाट, भैरू गुर्जर, नारायण गुर्जर, मुकेश पाराशर, देवकिशन जाट, प्रहलाद कुम्हार, सांवर रायका, ओमराज खटीक, गोपाल देवन्दा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाप व छात्र छात्राए उपस्थित थे।
छात्राओ के लिए अलग विद्यालय की उठी मांग
 ककरोलिया घाटी गॉव मे छात्रो के मुकाबले छात्राओ की संख्या अधिक है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सांवरमल जाट, भैरू रायका के साथ कई लोगो ने जिला प्रमुख शक्ति सिह से मांग की है, की छात्राओ के लिए अलग विद्यालय स्वीकृत किया जाये इस पर जिला प्रमुख आश्वास दिया किया जल्द ही छात्राओ के लिए अलग विद्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा।

Share This