गुरुवार, 16 अगस्त 2018

शान से फहराया तिरंगा

खबर - प्रेम रतन 
डूंडलोद -रामादेवी महिला महाविद्यालय में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाए,कविता पाठ किया।प्राचार्या डॅा आशा मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्मों से श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें,एक-दूसरे की कमजोरी का सहारा बने । चेयरमैन  शिशुपाल पूनियां ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारा काम समाप्त नहीं हुआ है आगे बढ़ने के लिए निरन्तर कार्यरत रहना होगा क्योंकि हम ही भारत को मजबूत बना सकते हैं।रामादेवी टी.टी.कॅालेज के प्राचार्य डॅा अशोक गोदाराने भी छात्राओं से एकजुट होकर हर मुश्किल का सामना करने की बात की । कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्या डॅा शहला सईद,एकेडमिक डायरेक्टर डॅा रमाकान्त शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी सतीश चौधरी,डॅा लक्ष्मीकांत शर्मा,मुमताज़ बानो,नरेश नैन,डॅा सुनीता मील,डॅा नीतू सिंह,सुनीता कृष्णिया,अनिल सैनी,विपिन दाधीच,कीर्ति पाण्डे,दया सिंह,संजीव सिंह,टेसू भाटी,डॅा विनीता मान,सरला,डॅा मंजू ढाका,डॅा अंजना शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

Share This