शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

महाविद्यालय में 51 हजार भेंट कर भामाशाह ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के जगतगुरु कृपालु महाविद्यालय जसरापुर में भामाशाह सोहन लाल वर्मा ने  गीता देवी प्रयोगशाला का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। शुक्रवार को सर्वप्रथम भामाशाह सोहन लाल वर्मा का गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठा कर नगर परिक्रमा करवाते हुए नागरिक अभिनंदन किया गया तथा कॉलेज परिसर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोविंदराम हरितवाल, कैलाश पारीक, महंत विजय दास महाराज, किशनलाल, गीगा राम, कन्हैया लाल सुरोलिया ने कृपालु महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आगंतुकों को संबोधित करते हुए भामाशाह सोहन लाल वर्मा ने कहा कि मैं एक कर्मचारी हूं लेकिन फिर भी जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल, जय सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,बबाई, कालोटा सहित आधा दर्जन से  शिक्षण संस्थान, अस्पताल व निजी संस्थाओं में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने महाविद्यालय में 51हजार रुपए देने की घोषणा की। महाविद्यालय के संस्थापक महावीर प्रसाद ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ममता सैनी, रितुराज सैनी, प्रीतम सैनी ,वंदना, नीलम, शर्मिला, मनोज वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This