शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

गणेशोत्सव मनाया

खबर - विकास कनवा 
सूरजगढ़।  कस्बे में जीवेम अनुबंधित संचालित संस्था सेठ पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विधालय में गुरुवार को विधालय का वार्षिकोत्सव व गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह शेखावत थे ,अध्यक्षता प्रधान शुभाष पूनिया ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पोलिटिकल एनालिस्ट एंड चेयर पर्सन सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सुरेंद्र चतुर्वेदी ,जीवेम डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ स्नेहलता शेखावत, गवर्नमेंट एडवोकेट वीरेंद्र गोदारा,जीवेम प्रबंधित चिड़ावा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या आशा दडिया मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत विनायक महाराज की  विधिवत आरती से पंडित आनंद शास्त्री ने की। कार्यकम में विधालय के छात्र छात्राओं  द्वारा 
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि भी दी गई। इसके अलावा राजस्थानी, पंजाबी एवं पाश्चात्य संस्कृति के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था सचिव सेवाराम गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। प्राचार्य उमेद सिंह पुनिया, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा एवं जूनियर विंग प्राचार्य मोनिका दडीया के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। पालीराम बृजलाल शिक्षा समिति के द्वारा मेरिटोरियस विधार्थियो को ट्रस्टियों की और से पुरुषोत्तम एवं शारदा पुरस्कार के रुप में 1100 रुपए नकद पुरस्कार का वितरण किया गया। सूरजगढ़ टॉपर आस्था को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार शारदा पुरस्कार के रुप में दिया गया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की। जीवेम ग्रुप चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नीरजा मोदी ने समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर समाजसेवी सजन अग्रवाल, विनोद खेतान, विकास शर्मा लोटिया, बाबूलाल डीडवानिया, बालकिशन छपडिया, लियाकत अली पठान, नंद किशोर बड़गुर्जर, उमाशंकर , पूर्व जिला परिषद सदस्य रामौतार धौलिया सहित काफी अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share This