रविवार, 9 सितंबर 2018

डूण्डलोद विद्यापीठ -जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन

गुढा गौड़जी, झुन्झुनूं, पिलानी ने जीता खिताब
डूण्डलोद! डूण्डलोद विद्यापीठ के बलरिया गांव स्थित सेठ डीपी गोयनका एवं श्रीमती पाना देवी गोयनका स्मृति खेल मैदान में चल रही 63 वीं जिला स्तरीय 14, 17 एवं 19 वर्षीय छात्र-छात्रा बास्केटबाल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई बास्केटबाल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी दर्शन सिंह कुल्हरी समारोह के मुख्य अतिथि थे। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त वाॅलीबाल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी सुरेश मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की  वाॅलीबाल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी जतिन सिंह कुल्हरी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।   प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक एवं प्रबन्ध समिति के डाॅ. के डी यादव, महेश अग्रवाल, सीताराम जीनगर, हरिराम बेडिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
 19 वर्षीय छात्र वर्ग का खिताब बिरला स्कूल पिलानी ने जीता जबकि छात्रा वर्ग के टैगोर पब्लिक स्कूल, गुढ़ा गौड़जी विजेता रहे। इसी क्रम में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में जय पब्लिक स्कूल झुन्झनूं ने, छात्रा वर्ग मे टैगोर पब्लिक स्कूल, गुढ़ा गौडजी ने खिताब जीता जबकि 14 वर्षीय आयु वर्ग के छात्र-छात्रा वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल, गुढा गौड़जी  विजेता रहे। राहुल गुर्जर, कोमल, विक्रम सिहाग, निकिता, किशन पूनियां, संगम को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमें एवं खिलाडियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रतीक चिंह प्रदान किये । समारोह में डाॅ. सुशील यादव, गीता जानू, करूणा शर्मा (कोच, संयोजक, प्रशिक्षक) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक रामगोपाल ने किया। प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने आभार प्रकट किया।



Share This