बुधवार, 12 सितंबर 2018

पॉकेट मनी के पैसा मतें दो लाख जोड़ कर दिए दान

खबर - राजेश वैष्णव 
स्कूल ने दी गौशाला को अढ़ाई लाख की सहायता
दांतारामगढ़ । पॉकेट मनी से जोडक़र स्कूल के बच्चो ने ७१ हजार रूपए जुटाए  स्कूल प्रबन्धन ने भी अपनी ओर से औक्र राशि मिलाकर अढ़ाई लाख रूपयो की सहायता गौशाला को दी है। यह अनूठी पहल की है दांता के नित्यानन्द इंटरनेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबन्धन ने। विद्यालय की छात्राओ ने रक्षाबन्धन पर उपहार में मिली राशि को किसी अच्छे कार्य के लिए देने की इच्छा जताई और राशि लाकर विद्यालय प्रबन्धन को सौप दी। इसी बीच छात्रो ने भी अपनी पॉकेट मनी से ५६ हजार की राशि एकत्र की तो अध्यापकों ने भी एक कदिन का वेतन १५ हजार रूपए मिलाकर  सभी की ७१ हजार रूपयों की राशि विद्यालय प्रबन्धन को सौंप दी। नन्हे बच्चो की यह भावना देख विद्यालय प्रबन्धन ने भी अपनी ओर से दो लाख रूपए मिलाए और अढ़ाई लाख रूपयों का सहयोग चारे के अभाव में जी रही बानूड़ा गौशाला को सौप दिए। विद्यालय के निदेशक रिछपाल खीचड़ ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियो की नेक भावना को देखते हुए विद्यालय ने भी दो लाख रूपए और मिलाकर अढ़ाई लाख रूपयो का आर्थिक सहयोग बानूड़ा गौशाला को दिया है। उन्होने बताया कि बच्चो की ओर से एकत्र ७१ हजार की राशि में से २१ हजार रूपए केरल बाढ़ पिडि़तो को भी भिजवाए है।



Share This