शनिवार, 29 सितंबर 2018

ब्लाक की एएनएम व एलचवी गई अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर,ज्ञापन दिया

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी। जहां प्रदेश भर में आधा दर्जन के करीब राजस्थान के कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं वहीं चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी गांव-गांव घर-घर जाकर बच्चों को दवा और इंजेक्शन लगाने वाली नर्स बहन जी ने भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान एलएचवी,एएनएम एशोसियेसन के प्रदेश आव्हान पर शनिवार को ब्लाक में कार्यरत समस्त एएनएम व एलएचवी अनिश्चित सामूहिक अवकाश पर चली गई तथा बीसीएमओ कार्यालय के सम्मुख एकत्र हो धरना दिया व अपनी मांगो के समर्थन में जम कर नारेबाजी तथा बीसीएमओ को अपनी मांगो के समर्थन में ज्ञापन दिया। एशोसियेसन की खेतड़ी ब्लाक अध्यक्ष बबीता कंवर,सुशीला,सरोजबाला,संगीता कुमावत,गीता देवी,ममता, सरिता,सावित्री,रेणुका,मीरा कुमारी,संतोष,सुलोचना ने बताया कि एशोसियेसन के प्रदेश आव्हान पर अपनी ६ सूत्रीय मांगो को लेकर के कई दिनो से शांति पूर्वक आंदोलन कर रही थी परन्तु राज्य सरकार ने उनकी जायज मांगे नही मानी। इस कारण मजबूर होकर उन्होने आंदोलन शुरु किया है। मांगे नही मानी गई तो वे आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर जमकर नारेबाजी भी की गई।

Share This