गुरुवार, 6 सितंबर 2018

शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

खबर - विकास कनवा 
 उदयपुरवाटी -राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय उदयपुरवाटी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार कौशिक ने की। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार जाखड़ थे। विशिष्ट अतिथि व्याख्याता सुरेश कुमार जाखड़,जयललिता चौधरी, सुनीता सैनी,सावित्री स्वामी,अल्का सैनी,सुमन सैनी,अंजना,सरिता सैनी थे।कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट मोती लाल सैनी ने बताया कि हमें मानवता को उन नैतिक जड़ों तक वापस ले जाना चाहिए,जहाँ से अनुशासन और स्वतंत्रता दोनों का उद्गम हुआ है।शिक्षकों का मस्तिष्क देश में सबसे अच्छा होना चाहिये।क्योंकि देश को बनाने में उन्हीं का सबसे बड़ा योगदान होता है।सुरेश जाखड़ ने बताया कि शिक्षा नैतिकता से परिपूर्ण और संस्कारित होनी चाहिए। सुनीता सैनी ने कहा कि प्राचीनकाल से ही गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्थान की ओर से शिक्षकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय कुमार कौशिक ने समापन भाषण दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी विचार प्रकट किये।इस दौरान कई छात्रायें मौजूद थी।

Share This