मंगलवार, 25 सितंबर 2018

लगातार चार दिनो से बरसात

खबर - राजेश वैष्णव 
किसानो की फसलें हो रही है बर्बाद
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ व आस पास के क्षेत्र में सोमवार को चौथे दिन भी बरसात का दौर जारी रहा। कभी रिमझिम तो कभी थोडी तेज बरसात से आमजन परेशान हो चुका है वहीं किसानो की फसले बर्बाद हो रही है। लगतार बरसात होने के कारण सूखी हुई फसले गिली होने से बर्बाद हो रही है वहीे नमी के कारण मंूग की खड़ी फसल की फलियां फिर से अंकुरित होने लगी है। जबकि बाजरे में गोंद आ गया है। भारीजा के किसान भगवानाराम भामू ने बताया कि इस साल अच्छी फसल होने की उम्मीद थी। समर्थन मूल्य ठीक होने पर किसानो ने मंूग की बिजाई भी खूब की थी लेकिन अब बैमौसम की बरसात ने किसानो के करे कराए पर पानी फेर दिया है। लगतार चार दिनो से हो रही बरसात के कारण किसानो की फसले बर्बाद हो रही है।

Share This