रविवार, 23 सितंबर 2018

गौरव यात्रा के दौरे पर आई सीएम वसुंधरा राजे का किया स्वागत

खबर - पवन शर्मा 
मुंसिफ कोर्ट खोलने  व स्टेशन रोड में सुधार की सीएम राजे से की मांग 
सूरजगढ़ - सूबे की मुखिया सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा रविवार को सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही। सीएम राजे की गौरव यात्रा का सूरजगढ़ विधानसभ में प्रवेश के साथ ही जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। बुहाना में जन सभा को संबोधित करने के बाद सीएम राजे का बुहाना से सूरजगढ़ पहुंचने पर बुहाना चौराहे पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष विश्वनाथ पुजारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने सीएम वसुंधरा राजे का स्वागत किया और सीएम से शहर की मुख्य सड़क स्टेशन रोड पर जल भराव और गौरव पथ के संबंध में समस्या बताई जिस पर सीएम राजे ने उनकी समस्याओ को इत्मीनान से सुनते हुए उनके साथ मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर दिनेश यादव को उनकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर भाजपा शक्ति मंडल प्रभारी विनोद शर्मा , विनोद छक्कड , सुनील पालीवाल , अशोक जांगिड़, बालमुकुंद छाप छापडिया , नरेश भार्गव , विनोद सेनी सहित अन्य लोग मौजूद थे । उसके बाद सीएम राजे की गौरव यात्रा घरडू चौराहे पर पहुंची जहां सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व मे सीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन की और से सीएम राजे को उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खोले जाने की मांग का ज्ञापन बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप मान के नेतृत्व में दिया गया।  

सीएम वसुंधरा राजे से मांग के बाद हरकत में आया प्रसाशन 
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो का जत्था पहुंचा स्टेशन रोड 
स्टेशन रोड की हो रही दुर्दशा को लेकर जहाँ स्थानीय लोगो वर्षो से पालिका प्रशासन की उदासीनता से इसका दंश झेल रहे थे  रविवार को सूबे की मुखिया से इसकी शिकायत के बाद  इसका असर हाथोहाथ देखने को मिला सीएम राजे  यात्रा के सूरजगढ़ से जाने की बाद पीडब्ल्यूडी के एडिशनल चीफ इंजीनयर अनिल गर्ग दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग के सुधार के लिए कार्रवाई भी शुरू  कर दी।  

Share This