शनिवार, 15 सितंबर 2018

मनभेद भुलाकर भाजपा को जिताने में जुट जाएं कार्यकर्ता: अग्रवाल

खबर - पंकज पोरवाल 
शाह के भीलवाड़ा दौरे को लेकर बैठक सम्पन्न: न्यास अध्यक्ष ने लिया तैयारियांे का जायजा
भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितम्बर, 2018 सोमवार को जन्मदिन को स्वच्छता सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भीलवाड़ा आएंगे। वे यहां आरसी व्यास स्थित अग्रवाल भवन के सामने आयोजित भीलवाड़ा व टोंक जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त कार्यक्रम होगा। इस सम्मेलन में टोंक जिले के एक हजार व भीलवाड़ा जिले के पांच हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आरके काॅलोनी स्थित सारस्वत भवन में बूथ एवं शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता चुनाव प्रबंधन समिति राजस्थान सह संयोजक सतीश पूनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी संगठन भीलवाड़ा पुखराज पहाड़िया ने की। सम्मेलन में नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाललाल खंडेलवाल, विधायक विठठ्ल शंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तुलसीराम शर्मा, विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल खटोड़, नगर परिषद उपसभापति मुकेश शर्मा व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती कोगटा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मनभेद नहीं रखने की बात कही। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में दिन रात एक करके हजारों मतों से पार्टी को जीत दिलाने को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की। शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने सलाह दी कि संगठन पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले। उनसे सलाह-मशविरा किया जाए। सम्मेलन में यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में तथा यूआईटी द्वारा करवाए विकास कार्य गिनाए। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि तुलसीराम शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ओझा, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्ष प्रेम विश्नोई गणेश नगर, विमल जैन प्रताप मंडल, रमेश राठी सुभाष मंडल, भैरूलाल मेघवंशी शास्त्री मंडल सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपा जिला कार्यकारिणी व महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
हेलीपेड से वाहन रैली के रूप में ले जाएंगे शाह को: 
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भीलवाड़ा आगमन की तैयारी व वाहन रैली को लेकर आज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुर्जर ने सभी जिला पदाधिकारियों व भीलवाड़ा शहर के चारों मण्डलों के अध्यक्षों की बैठक ली। जिला प्रवक्ता पुनीत प्रताप सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के भीलवाड़ा आगमन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्Ÿााओं द्वारा हैलीपेड पर स्वागत कर विशाल वाहन रैली द्वारा अगवानी की जायेगी। रैली हैलीपेड से बूथ कार्यकर्Ÿाा सम्मेलन तक जायेगी। रैली की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

Share This