बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

कार्यकर्ताओ को पिलाई चुनावो मे जुट जाने की घुट्टी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष को लेकर सांसद को घेरा

खबर - राजेश वैष्णव 
भाजपा का बूथ सम्मेलन
दांतारामगढ़। भाजपा ने दांतारामगढ़ विधानसभा में इस बार विधायक लाने के लिए कार्यकर्ताओं को चुनावो में जुट जाने की घुट्टी पिलाई है। मंगलवार को दांता में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे सांसद सहित सभी वक्ताओ ने कार्यकर्ताओ से कहा कि इस बार दांतारामगढ़ में कमल का फूल खिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को अभी से जुट जाना है तथा प्रत्येक बूथ पर मजबूती के साथ डटे रहना है। सांसद सुमेधानन्द स्वामी ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मजबूत रहेगा तो यह रण हम अवश्य जीत लेगे।  माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओ का आव्हान किया कि बूथ स्तर का कार्यकर्ता पार्टी मे रीढ़ की हड्डी होता है और रीढ़ ही हड्डी मजबूत रही तो हम मजबूत रहेगे पार्टी मजबूत रहेगी। सम्मेलन को  जिला संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा, संभागीय प्रभारी ओम सरस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल,पलसाना मण्डी अध्यक्ष प्रभुसिंह शेखावत व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में खूब विकास हुए है बस जनता को यह बताने की आवश्यकता है। सम्मेलन मे बूथ विस्तारक भैरूसिंह, प्रधान अशोक जाखड़, उपप्रधान बंसत कुमावत, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, पंचायत समिति सदस्य कैलाश रावोरिया, सुभाष भारतीय,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्रवण पनवाड़ी, महामंत्री अनिल कुमावत, विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारी सभी मोर्चा के अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र के प्रभारी, जनप्रतिनिधि व सभी बूथो के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

दातारामगढ़ । दांता में आयोजित भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सांसद को घेर लिया और उन पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर की गई टिप्पणी को लेकर सवाल जवाब किए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बारे में नहीं आने की बात कहकर संगठन में बिखराव कर दिया है । कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष किसी कारणवश नहीं आ पाए इस पर सांसद ने कहा कि वे लगातार कई  बैठको में भाजयुमो जिलाध्यक्ष के नहीं आने की बात कहकर कोई गलत काम नहीं किया है । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बारे में तो नहीं आने का कह दिया लेकिन जो पदाधिकारी आते हैं उन्हें ही तवज्जो नहीं मिलतह इससे युवा मोर्चा कार्यकर्ता नाराज है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान दांतारामगढ़ विधानसभा बूथ सम्मेलन होने के बावजूद नहीं पहुंचे जबकि वे स्वंय दांतारामगढ़ विधानसभा के रहने वाले हैं इनके अलावा खाटूश्यामजी पालिकाध्यक्ष रितु पुजारी व पवन पुजारी भी सम्मेलन में नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय रहा।

Share This