शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

कांग्रेस पार्टी को वापस सरकार में लाएगी प्रदेश की जनता : डाॅ. शर्मा


खबर - विकास कनवा
कोलसिया पहुंचने पर हुआ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का भव्य स्वागत
सैकड़ों बाइक के साथ निकाला जुलूस, ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनंदन
कोलसिया में विधायक डाॅ. शर्मा ने किया सीसी सड़क का लोकार्पण
विधायक डॉ. शर्मा के साथ हुआ फिर संयोग, आचार संहिता से ठीक पहले लोकार्पण किया कोलसिया में
पिछले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भी लोकार्पण कार्यक्रम था कोलसिया में ही
कोलसिया के लाडले शहीद नत्थूसिंह को किया नमन, बाबा श्याम व सुरजल माता को लगाई धोक
कोलसिया(नवलगढ़):- सीसी सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि पिछले साढ़े 9साल में नवलगढ़ क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है। हालांकि वर्तमान भाजपा सरकार ने नवलगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों को ठप करने का प्रयास किया है, लेकिन आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर उन्हीं गाजे-बाजों के साथ विकास कार्यों की बहार होगी। जो लोग नवलगढ़ क्षेत्र में दुर्भावना फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। कोलसिया गांव के लोगों ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है, जो हमेशा बना रहेगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को एकता सूत्र में बांधने का काम किया है। जनता भाजपा के कुशासन से तंग होकर उम्मीद की नजर से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है। इससे पहले अनेक ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का कोलसिया गांव की सीमा से शानदार स्वागत किया। इसके बाद डीजे की धुन पर सैकड़ों बाइक के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। विधायक डॉ. शर्मा ने गुढा रोड पर सीसी सड़क का लोकार्पण किया। अध्यक्षता सरपंच विमला देवी ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी, निवाई सरपंच रोहिताश मेघवाल, पूर्व पंसस शंभूदयाल दूत, उपसरपंच संदीप तेतरवाल, कुरड़ाराम दूत, मक्खनलाल सूनियां, प्रभुदयाल शास्त्री, रिंकू पूनियां, राकेश ढिगाल, राकेश, महेंद्र जाखल, दिलीप दूत, शिवदान ढाका, भामाशाह ईश्वर दूत, बनवारीलाल कुमावत, सवाईसिंह डूमरा, नरेंद्र कड़वाल, हेमंत दूत, राजेंद्र सोनी मंचस्थ थे। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने विधायक डाॅ. शर्मा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि अगले कार्यकाल के शुरूआती दिनों में ही कोलसिया को कारी से जोड़कर सीधा झुंझुनूं से जोड़ा जाएगा। विधायक डॉ. शर्मा ने कोलसिया के लाडले शहीद नत्थूसिंह को नमन किया। साथ ही बाबा श्याम और सुरजल माता मंदिर में मत्था टेका। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने विधायक डॉ. शर्मा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान घनश्याम सूनियां, ओमप्रकाश ठेकेदार, फूलचंद, राकेश सूनियां, रामनिवास नेहरा, निवास भास्कर, कालूराम कुमावत, हरचंद कुमावत, सांवरमल कुमावत, रतिराम दूत, लीलाधर, सुल्तानराम कालेर, लालचंद धींवा, सूबेदार मामचंद, प्रहलाद मीणा, गोपीचंद नायक, करणीराम दूत, चंद्रभान नेहरा, बीरबल डूडी, महावीरप्रसाद, सुभाष दूत, विनोद सूनियां, केशर नायक, बनवारीलाल ढाका, बिरमाचंद धींवा, बाबूलाल जांगिड़, फूलचंद जांगिड़, बीरबलराम कुमावत, राजाराम खेदड़, भानसिंह नेहरा, पूर्णमल शर्मा, महेश पारीक, राजू टेलर, पूर्णमल दूत, चंद्रप्रकाश सैन, प्रेम दूत, कर्मसिंह, भूपेंद्र कुमावत, विजय शर्मा, मुकेश जांगिड़, सुरेंद्र शर्मा, मनोज टेलर, नवरंग, दीप चंद, केशर कुमावत, टिकमचंद, राजेश धींवा, नेमीचंद, महेन्द्र कुमावत, निवास धींवा, फूलचंद, ढालचंद टेलर, दिनेश कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Share This