मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

भारत माता के सपूत को अब जाकर मिल रहा है सम्मान-प्रधान ढाका

 नवलगढ़ में दी पटेल को पुष्पांजलि,सुराज एकता संकल्प यात्रा का समापन 
 पुष्पांजलि लेकर प्रधान हुए गुजरात रवाना 
 एक सैनिक पुत्र द्वारा लौह पुरुष का सम्मान 
 नवलगढ। देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक पुत्र प्रधान गजाधर ढाका की अगुवाई में 25 अक्टूबर को मुकुंदगढ़ से शुरू हुई सुराज एकता संकल्प यात्रा का समापन मंगलवार को नवलगढ़ में हुआ। इस मौके पर मिन्तर चौक में आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों ने  पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधान गजाधर ढाका क्षेत्रभर के सरंपचों के साथ एकत्रित की गई पुष्पांजलि लेकर गुजरात के लिए रवाना हुए। यात्रा रथ को संत संतोष गिरी जूनागढ़ ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधान गुजरात में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किये जाने वाले स्टेच्यु ऑफ यूनिटी के अनावरण समारोह में शामिल होकर पटेल की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पटेल की  यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी ,भाजपा नेता ओमेंद्र चारण,समाजसेवी गिरधारीलाल इन्दौरिया, पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी, वरिष्ट भाजपा नेता सांवरमल सामरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल,,भाजयुमो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल,ओबीसी मोर्चा अध्य्क्ष विनोद चोपड़ा,पूर्व मंडल अध्य्क्ष कैलाश जोशी,मुरारीलाल सुंदरिया,सीताराम बिरोलिया,योगेन्द्र मिश्रा,पार्षद रवि माहिच,विनय पोदार,पुरषोत्तम मुरारका,रवि रोलन, अविनाश सांखला,सोहनलाल सोनी,विनीत कुमार, अरविंद शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Share This