मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

नवरात्रा महोत्सव का धूमधाम के साथ हुआ आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
टैगोर शिक्षण संस्था में हुआ कार्यक्रम का आयोजन  
सूरजगढ़ -कस्बे के टैगोर शिक्षण संस्थान में मंगलवार को नवरात्रा महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व शिक्षाविद सुरेंद्र अहलावत थे ,अध्यक्षता प्राचार्य रणधीर काजला ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के एकेडमिक डाइरेक्टर तन्मय अहलावत ,दीक्षा अहलावत और परिणीति मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र अहलावत ने कहा की जिस प्रकार माँ दुर्गा की आराधना व सम्मान किया जाता है उसी प्रकार हमें समाज में जन्म लेनी वाली हर बेटी की आराधना कर उसका सम्मान करना चाहिए। दीक्षा अहलावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारी शिक्षा पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि एक शिक्षित नारी देश व समाज के विकास व उत्थान में अहम रोल अदा करती है ऐसे में हमें बेटा-बेटी का भेद भूलकर बेटी को भी आगे बढ़ने के पुरे अवसर देने चाहिए। नवरात्रा महोत्सव के दौरान विधार्थियो ने गणेश वंदना के बाद गरबा व डांडिया नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुती देते हुए बालराम कथा का मंचन किया जिसमे विधार्थियो द्वारा किये गए मंचन को देख दर्शको ने खूब तालियां बजाई। इस दौरान बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी मृणाली भारद्वाज ,अमिता शर्मा ,राधेश्याम स्वामी और रूपा तोदी ने निभाई। इस मौके पर हिंदी मीडियम स्कूल प्राचार्य अनिल शर्मा ,टैगोर कॉलेज प्राचार्य गजानंद शर्मा ,संतोष शिवानीवाल मौजूद थे। 

Share This