सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये: समाज सेवी तुलसीदास नथरानी

खबर - पंकज पोरवाल 
सिंधी समाज का रक्तदान शिविर सम्पन्न, 46 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
भीलवाड़ा  आपातकाल में रक्तदान जीवनदान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचा सकता है और उन्हें जीने की नई राह दिखाता है। यह बात समाज सेवी तुलसीदास नथरानी ने प्रमुख समाजसेवी स्व. धीरूमल नथरानी एवं स्व. चतुरीदेवी नथरानी की पुण्यस्मृति मे लगाये गये रक्तदान शिविर मे कही। नथरानी ने कहा कि रक्तदान किसी को नया जीवनदान दे सकता है। रक्तदान से बढ़कर पुण्य कोई दूसरा नहीं हो सकता। प्रमुख समाजसेवी स्व. धीरूमल नथरानी एवं स्व. चतुरीदेवी नथरानी की पुण्यस्मृति में नथरानी परिवार, सर्व सिंधी समाज महासभा व भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में पीड़ित मानवता के सहायतार्थ रक्तदान शिविर रविवार को सिंधुनगर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में आयोजित हुआ। मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से उक्त शिविर में 46 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर का उद्घाटन समाज सेवी तुलसीदास नथरानी, भाजपा नेत्री रेखा पुरी, प. चंदन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के दौरान हरीश नथरानी, महेश नथरानी, राजकुमार बदलानी, सुरेश नथरानी, जेपी नथरानी, इंदु तोलानी, जाह्नवी तनवानी, जितेंद्र रंगलानी, राजकुमार खुशलानी, परमानंद तनवानी, राजेश माखीजा, चीजन फतनानी, अशोक जेठानी, ओम गुलाबानी, राजकुमार बालानी, सुभाष मोटवानी, धर्मेंद्र देवनानी, मनोहर लालवानी, हरीश मानवानी, घनश्याम शामनानी, गुलशन विधानी, जितेंद्र मोटवानी, किशोर लखवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए। 

Share This