शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

दांतारामगढ़ मे चार दिवसीय दशहरा महोत्सव 16 से

खबर - राजेश वैष्णव 
५० फीट के रावण के पुतले का होगा दहन
कवि सम्मेलन भी होगा
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ मे चार दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ १६ अक्टूबर से होगा। इस दौरान रामलीला मंचन, राम रावण युद्ध, ५० फीट ऊंचा रावण पुतला दहन, रामजी का विजय जुलुश व कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम होगे। रामलीला महोत्सव के संयोजक विवेक दाधीच ने बताया कि दांतारातगए़ कस्बे के बालीनाथ चौक मे १६ अक्टूबर से रामलीला शुरू होगी पहले दिन गणेश वंदना के साथ सीता स्वयंबर, दशरथ कैकयी संवाद व लक्ष्मण परशुराम सवाद,राम वनवास का मंचन किया जाएगा वहीं दूसरे दिन १७ अक्टूबर को सुर्पणखां का नाक कान काटना व सीता हरण ,१८ अक्टूबर को अंगद रावण संवाद, मेघनाथ हनुमान संवाद, लंका दहन, लक्ष्मण मुर्छा व राम रावण संवाद का मंचन किया जाएगा। जबकि १९ अक्टूबर को विशेष आकर्षण रहेगा राम रावण का वानर सेना के साथ युद्ध के मैदान मे जाना वहां राम व रावण की सेना मे युद्ध, रावण मरण व इसके बाद रंगीन आतिशबाजी के साथ ५० फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। और इसके बाद जीत का जश्र मनाया जाएगा। रामजी को रथ पर सवार कर मस्क बैंड के साथ गांव में लाया जाएगा। और उसी दिन को राजतिलक के बाद विशाल हास्य कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन मे केशरदेव मारवाड़ी, सोहनदान चारण, राजकुमार राज, गजेन्द्र कविया व हरिओम पारीक आदि कवि अपनी हास्य कविताओ से लोगो को गुदगदायेगें।

Share This