बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

गांधीजी की बुनियादी तालीम पर अमल करने की जरूरत: मेघवाल

खबर - पंकज पोरवाल 
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लेपटाॅप वितरण समारोह आयोजित: 6 शिक्षक जिला स्तर पर सम्मानित
भीलवाड़ा । विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बुनियादी तालीम को पुनः याद कर उस पर अमल करने की आज बहुत बड़ी आवश्यकता है’’। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये अनुशासन भी बहुत आवश्यक है। मेघवाल मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लेपटाॅप वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने की। माण्डलगढ़ विधायक विवेक धाकड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं समाजसेवी विश्वेश्वर तिवाड़ी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधानसभा सहित अतिथियों ने जिला निष्पादक समिति द्वारा चयनित 6 शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया साथ ही उजियारी पंचायत में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 3 उत्कृष्ठ कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। जिलें में कुल 1126 में से 15 टाॅपर  विद्यार्थियों को समारोह में लेपटाॅप प्रदान किये गये।  शेष विद्यार्थियों को ब्लाॅक स्तर पर लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अशोक कुमार ने स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम का परिचय देते हुऐ बताया कि  जिले की 66 उजियारी पंचायतों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया साथ ही जिलें में फाईव स्टार रेंकिंग प्राप्त 105 विद्यालयों में से सुवाणा क्षेत्र की 9 स्कूलों को समारोह में सम्मानित किया गया। गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में जिलें की 2027 छात्राओं में से 3 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के चैक वितरित किये गये। 12वीं  विज्ञान में जिला टाॅपर रहीं छात्रा साक्षी माहेश्वरी को स्कूटी प्रदान की गई। माण्डलगढ़ की छात्रा कृष्णा साहू को स्मार्टफोन प्रदान किया गया। आयोजक संस्था के प्रधानाचार्य डाॅ. महावीर कुमार शर्मा ने नई तालीम दिवस पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। समारोह में सेमुमा बालिका विद्यालय की छात्रा कोमल ने शानदार एकल नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। शिक्षा विभाग की ओर से सभी अतिथियों को बेच लगाकर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में एजाज हुसैन शेख, प्रधानाचार्य, राउमावि रायपुर, वीरेन्द्र शर्मा, प्राध्यापक, राउमावि राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा, रामेश्वरलाल आमेठा, प्राध्यापक, राउमावि दहीमथा, सम्पत कुमार व्यास, अध्यापक, राउमावि गागेड़ा, अनिल कुमार शर्मा, प्राध्यापक, राउमावि गंगापुर एवं मुकेश कुमावत, शारीरिक शिक्षक, राउमावि हलेड सम्मिलित है। इसी तरह जिला स्तर पर उजियारी पंचायत के उत्कृष्ठ कार्मिकों में मोहम्मद अब्दुल रसीद बागवान, वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि अरनिया रासा, गायत्री लढ़ा, अध्यापिका, राउमावि सुवाणा तथा मंजु राजपूत, अध्यापिका, राउमावि बरण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पुर्व अतिथियों द्वारा शिक्षा विभागिय उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरूण कुमार दशौरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में अशोक पारीक, अति.जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. शंकर लाल माली, जगजितेन्द्र सिंह, विजयपाल वर्मा, तेजकरण बहेड़िया, योगेश पारीक, ए..डी.पी.सी., समसा, शंकर लाल जोशी, महावीर प्रसाद जैन, दुर्गालाल बारेठ सहित कई प्रधानाचार्य, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्रा-छात्रायें उपस्थित थे। समारोह का संचालन प्राध्यापक वीरेन्द्र शर्मा एवं अटल बिहारी वैष्णव ने किया। 

Share This