सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

हर आदमी अमराराम बनकर काम करेंगे तो दांतारामगढ़ में माकपा फिर से परचम लहरायेंगी : किशन पारीक

खबर - प्रदीप कुमार सैनी 
माकपा का दांता ग्राम पंचायत का जोन सम्मेलन 
दांतारामगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) का दांता ग्राम पंचायत का जोन सम्मेलन रविवार को दांता के खेतान भवन में किशन पारीक की अध्यक्षता में हुआ। जिसके मुख्य वक्ता दांतारामगढ़ के पूर्व विधायक कामरेड़ अमराराम ने कहा कि हमने किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी दलितो के अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन कर सरकार को झुकाया हैं। आप दो महिने अमराराम के लिए क्षेत्र में लगाओ अाैर चुनाव बाद पांच साल तक आपके हकों के लिए अमराराम विधानसभा में लड़गे। वर्तमान सरकार किसान विरोधी हैं। नयें युवा वर्ग के मतदाताओं की टीम बनाकर व हर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए उसको माकपा के पक्ष में वोटिंग करना हैं। जोन सम्मेलन को जिला सचिव सीपीआईएम किशन पारीक, रुघाराम भामू, मुंडियावास सरपंच झाबर सिंह, दांतारामगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष इन्द्र सिंह लाम्बा, एन आर मनोहर, चेन सिंह, महावीर सिंह, गोपाल काला, नन्दलाल, रामदेव जाट, नेमीचंद पेंटर, सराज खान आदि ने सम्बाेधित करते हुए कहा कि इस बार 2008 की तरह दांतारामगढ़ में फिर से माकपा का विधायक बनाना हैं। इस अवसर पर कैलाश सैनी, गजानंद, छितरमल, गोपाल लाल, दीपकचंद, सुरेश प्रजापत, भंवर लाल, मूलचंद सहित दांता व आसपास के माकपा समर्थक काफी सख्या में उपस्थित थे।

Share This