शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

मतदान प्रतिशत बढ़ाने प्रयास शुरू

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ जहां प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है वही सरकार ने भी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए है। शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग कि ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान करने की अपील की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में तहसीलदार सुमन चौधरी की अध्यक्षता में नि:शुल्क मेहंदी रचाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के हाथों में मेहंदी से मतदान महादान, चलो करो मतदान, वोट फोर इंडिया जैसे स्लोगन लिखे गए। इस दौरान बाल विकास  महिलाओं ने मतदान महादान, निर्भिक होकर वोट डालने जाएगें। 

Share This