रविवार, 4 नवंबर 2018

खेलने से व्यक्ति में अनुशासन , धैर्य व् सहनशीलता की भावना का विकास होता है-प्रतिभा सिंह

अनिल मिंतर 
नवलगढ। नाड़ा जोहड चारा का बास परसरामपुरा में शिव  क्रिकेट क्लब द्वारा आयाजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह ने कहा कि युवाओं को पढाई के साथ खेलना भी बहुत जरूरी है। खेलने से व्यक्ति में अनुशासन , धैर्य, सहनशीलता ,  संघर्ष की क्षमता, आत्मबल, संतुष्टि व प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है।  प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अंकित चाहर ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच शिव  क्रिकेट क्लब नाड़ा जोहड़ व गोगाजी क्रिकेट क्लब नवलगढ के बीच खेला गया जिसमें शिव  क्रिकेट क्लब नाड़ा जोहड़ 8 विकेट से विजयी रहा। इस अवसर पर तेजा सेना अध्यक्ष तुफान जाट, पंच विनोद खरबास,  देबूराम चाहर, नारायण राम रणवां, जाट महासभा के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष कपिल डूडी, मुकेश  झाझड़िया, संकेत चाहर, संदीप चाहर, ओमेन्द्र महण, नेतराम भूरिया,  मालाराम खरबास,  सरदार सिंह चाहर, सेडूराम चाहर, राजेन्द्र झाझड़िया, शोकीन खान, मजीद, खुर्शीद  लुहार, शुभकरण चाहर,विजेन्द्र ढाका, विकास अधिकारी कैरू, सत्यपाल झाझड़िया सहित सैंकडों की संख्या में महिला पुरूष व युवा उपस्थित थे।  

Share This