शनिवार, 10 नवंबर 2018

श्री हरि हाॅस्पिटल एण्ड ट्रोमा सेन्टर में निशुल्क चिकित्सा शिविर 11 नवम्बर को

नवलगढ -कस्बे के रोडवेज बस डिपो के पास में डाॅ राजेश सैनी की ओर से संचालित श्री हरि हाॅस्पिटल एण्ड ट्रोमा सेन्टर में 11 नवम्बर को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर सुबह नो बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। अमित सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान बीएमडी मशीन द्वारा हडिडयो की जाॅच, यूरिक एसिड से जोडो की जाॅच, ओडियोमिटरी द्वारा कान के बहरेपन की जाॅच, मशीन द्वारा पेरो के सुनेपान व झनझनाट की जाॅच, आॅखो की जाॅच कम्यूटर द्वारा, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर, इसीजी, स्पाईरोमिटरी द्वारा फेफडो व अवस्थमा की जाॅच की निशुल्क की जायेगी। डाॅ राजेश सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान हडडी जोड व नस रोग विशेषज्ञ डाॅ राजेश सैनी, फिजिशियन व डायबिटीज विशेषज्ञ डाॅ कैलाश चन्द्र सैनी, नाक,कान, गला रोग विशेषज्ञ डाॅ दीपक खण्डेलवाल, किडनी ट्रांसप्लान्ट एव डाॅयलिसिस विशेषज्ञ डाॅ विजय कुमार बिंवाल, पथरी, प्रोस्टेट एव पेशाब रोग विशेषज्ञ डाॅ संजय कुमार बिंवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ महेन्द्र जाॅगीड, जनरल सर्जरी एव लेप्रोस्काॅपी सर्जन विशेषज्ञ डाॅ आर एस पायल, फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ रामनिवास बामील, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ सोनू सैनी, हद्वय रोग विशेषज्ञ डाॅ संजय शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ प्रतिभा बिंवाल शिविर के दौरान अपने सेवाये देगें। अमित सैनी ने शिविर के दौरान आने वाले लोग अपना आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड अपने साथ लेकर आने के लिये आग्रह किया है।

Share This