शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

सांप्रदायिक एकता की मिशाल..... हिन्दु व्यापारियों ने मुस्मिल बेटे की घोडी पर निकाली बिंदौरी

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना। दिपावली पर दरगाह के दर पर दिपावली को लेकर झुंझुनू जिला सांप्रदायिक एकता की मिशाल को लेकर प्रदेश नही अपितु पुरे देश में चर्चा में बना रहा है उसी साम्प्रदायिक मिशाल को कायम रखते हुए सिंघाना के पत्थर मार्केट के हिन्दु व्यापारियों ने मुस्लिम समुदाय के युवक को घोडी पर बैठाकर बाजार में बिंदौरी निकाली। जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्म के शबीर खान के पुत्र आरिफ खान की शादी ग्यारह नवम्बर को होनी है। शबीर खान का सिंघाना के हरिदास मार्केट व पत्थर व्यापारियों से उठबेठ है गुरूवार सांय को मंडी के व्यापारियों ने मिलकर आरिफ खान की बिंदौरी निकाल समाज को सराहनिय संदेश देने की सोची और व्यापारियों ने मिलकर आरिफ खान को बाजार में घोडी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए बाजार से उनके घर तक गए और दुल्हे को आर्शीवाद दिया। कस्बे में इस बात को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। व्यापारियों की तरफ से मुन्ना कुमावत, अशोक राजोरा, मातुराम जांगिड़, नरेश स्वामी, गुड्डु जांगिड़, सुरेश चैधरी, ओमप्रकाश नेहरा, नरेन्द्र स्वामी ने दुल्हे आसिफ को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धून पर नाचते गाते बनोरी निकाली।

Share This