मंगलवार, 20 नवंबर 2018

सूरजगढ़ शीट पर फर्मो की जाँच हुई पूरी

खबर - पवन शर्मा 
जाँच के बाद अब 19 प्रत्याशी बचे विधायक बनने की दौड़ में 
सूरजगढ़ - विधानसभा चुनावों के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को हुई फार्मो की जाँच के बाद स्थिति साफ़ हो गई है जिसमे 19 प्रत्याशी अब दावेदारी की दौड़ में बचे है। मंगलवार को विधानसभा सूरजगढ़ में नाम निर्देशन की अंतिम तारीख के साथ ही अब सूरजगढ़ की राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई है। बुहाना उपखंड कार्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया में हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा में राजनीतिक चेहरे उभर कर सामने आ गए है।  रिटर्निंग अधिकारी राधिका देवी के अनुसार विधानसभा सूरजगढ़ आम चुनाव 2018 के लिए कुल 24 नाम निर्देशन फार्म प्राप्त हुए, जिनमें से 3 अभ्यर्थियों ने दो-दो फॉर्म भरे इनमें से संवीक्षा के दिन कुल 5 फार्म निरस्त हुए तथा 2 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थीता रद्द हुई इसी के साथ रिटर्निंग अधिकारी राधिका देवी ने बताया कि अब विधानसभा सूरजगढ़ में विधि मान्यतः नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या कुल 19 है जिनमें 3 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से 8 रजिस्ट्री कृत अमान्यता प्राप्त दलों से 8 निर्दलीय कुल 19 अभ्यर्थियों का नामांकन संवीक्षा में विधि मान्य सिद्ध हुआ है। रिटर्निंग अधिकारी राधिका ने बताया कि संवीक्षा में निर्दलीय उमेश कुमार तथा भारतीय युवा शक्ति के विकास कुमार कि अभ्यर्थिता अविधि मान्य घोषित की गई। रिटर्निंग अधिकारी राधिका ने बताया नामांकन की संवीक्षा के साथ ही अभ्यर्थिता वापस लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो दिनांक 22 नवंबर 2018 को दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। यही नाम वापस लेने की प्रक्रिया अन्य दिनों में कार्यालय समय में चालू रहेगी अर्थात कोई भी अभ्यर्थी दिनांक आज बुधवार को कार्यालय समय में तथा कल गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकता है अभ्यर्थिता वापस लेने के साथ ही प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके साथ ही विधि मान्यतः अभ्यर्थिता वापस लेने के साथ ही प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके साथ ही जिसके साथ ही निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों की विधि मान्यतः सूची जारी की जाएगी। 

Share This