रविवार, 16 दिसंबर 2018

दिसम्बर में तोड़े सर्दी ने सार रिकार्ड

खबर - प्रशांत 
-तापमान 2 डिग्री तक पूछा 
जयपुर। इस बार सर्दी ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। तापमान इस बार दिसम्बर में माइनस  नीचे चला गया है और शहरों में तापमान 5 डिग्री के आसपास बन हुआ है। चूरू में तो सर्दी ने कहर ढह दिया है यहां पर तापमान 2 डिग्री पर जा पहुंचा तो शाम होने के बाद लोगों को खून जमने लगा। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म गर्म चाय पीते रहे तो अलाव आगे बैठे रहे।
प्रदेश में सर्दी अपने कई वर्षों के रिकार्ड से ज्यादा पड़ रही है। जयपुर में तापमान दो डिग्री गिरकर 8.5 दर्ज किया गया तो श्री गंगानगर में सर्दी का अटैक देखने को मिला यहां पर तापमान 6 डिग्री दर्ज हुआ। बीकानेर में 5.5 दर्ज किया गया तो पिलानी में 4.8 दर्ज हुआ। अजमेर में 7.6 तो कोटा में 5.8 दर्ज हुआ। बर्फीली हवाओं के कारण शाम बाद लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल है। सुबह तो खुन को जमा देने वाली सर्दी का आभास होता है। लोगों को अब गर्म कपड़े भी सकून नहीं दे पा रहे थे तो मुगफली, तिल, गजक वालों की बहार सी आ गई है। 

Share This