गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

प्राचीन तेजाजी मंदिर का जीर्णोद्वार

खबर - पंकज पोरवाल 
भीलवाड़ा । शहर के समीप बड़ी हरणी गांव में स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्य किया जा रहा है। ग्रामवासी भवानीराम जाट ने बताया कि यह तेजाजी मंदिर बहुत पुराना है और मंदिर में लगी प्रतिमा पर लोक देवता तेजाजी व नाग देवता के चित्र अंकित है। काले पत्थर पर बनी प्रतिमा प्राचीन होने के साथ ही कलात्मक व चमत्कारिक है। जाट ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। इसी के तहत मंदिर पर विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ शिखर स्थापित किया गया। इस मौके पर गांव के घीसा लाल जाट ,रामलाल, कालू लाल, माधु लाल, शंकर लाल जाट, कालू लाल, गणेश लाल जाट, जगदीश जाट, कन्हैया लाल तेली, नंदराम जाट सहित कहीं ग्रार्मीण मौजूद रहे। 


Share This