सोमवार, 14 जनवरी 2019

अजीत विवेक संग्रहालय देखकर चकित रह गए केंद्रीय खान सचिव, दोबारा आने की जताई मंशा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - रियासत काल से ही  विश्व मानचित्र पर  अपनी विशेष पहचान रखता हुआ आया है। बीते वर्षों में यह पहचान थोड़ी धूमिल हो गई थी जिसे अब खेतड़ी में बन रहे विश्व स्तरीय अजीत विवेक संग्रहालय के माध्यम से दोबारा से जीवंत किया जा रहा है रामकृष्ण मिशन आश्रम में बनने वाले इस संग्रहालय का काम लगभग पूरा हो चुका है। संग्रहालय के अवलोकन के लिए कई अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि निरंतर यहां दौरे कर रहे हैं इसी सिलसिले में केन्द्रीय खान सचिव अनिल मुकिम ने सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम का अवलोकन किया। आश्रम के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी अनंतआत्मानंद ने केन्द्रीय खान सचिव व उनकी टीम को संग्रहलय व आश्रम का अवलोकन करवाया तथा स्वामी विवेकानंद के खेतड़ी व खेतड़ी के महाराज अजीत सिंह के आपसी रिश्तो की जानकारी दी। इसमे मुकिम बड़े अभिभूत हुए तथा संग्राहलय शुरु होने के पश्चात पुन: खेतड़ी आने की आशा जताई। केंद्रीय खान सचिव ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा किया। इस अवसर पर मुकिम के साथ अर्चना मुकिम,हिन्दुस्तान कोपर केसीएमडी संतोष शर्मा,संगीता शर्मा,केसीसी ईकाई प्रमुख समरजीत डे,उपमहाप्रबन्धक(मानव संसाधन) केपी विशोई,विपिन शर्मा,डा.डीके मिश्रा सहित दर्जनो लोग शामिल थे।

Share This