रविवार, 17 मार्च 2019

तेजा फाउंडेशन का हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह


 जयपुर। शिक्षा और समाज सेवा के साथ राष्ट्र निर्माण को संकल्पित तेजा फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक उत्थान संकल्प समारोह रविवार 17 मार्च को भक्त शिरोमणि श्रीमद धन्ना पीठाधीश्वर श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज एवं श्रीमद दादू पीठाधीश्वर श्री गोपाल दास जी महाराज के पावन सानिध्य में हरिवन  पैलेस मानसरोवर जयपुर में आयोजित हुआ । इस अवसर पर तेजा फाउंडेशन के कोचिंग क्लासेज में अध्ययनरत रहते हुए सफल होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर तेजा फाउंडेशन के सुनहरे भविष्य के निर्माण और विकास के रचनात्मक कार्यक्रम में सहयोगी दानदाताओं का विशेष अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में तेजा गायन , लीलन घोड़ी नृत्य एवं शिक्षाप्रद नाटक खास आकर्षण का केंद्र रहे। 
समारोह में जम्मू कश्मीर जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी मनमोहन सिंह , हरियाणा से जाट रत्न समूह के संपादक जसवीर मलिक, बिहार से प्रोफेसर निधि वत्स, महाराष्ट्र से जाट समाज अध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, तेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बुरड़क, संयोजक प्रोफेसर एच आर इसराण , सहसंयोजक  प्रो डी सी सारण, सचिव रामस्वरूप चौधरी, राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील , पुलिस महा निरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के सदस्य जस्सा राम चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लालाराम गूगरवाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव करमचंद चौधरी, प्रमुख शिक्षाविद एवं समाजसेवी बी आर भूकर, सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर राम लाल चौधरी, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एच आर किवाड़ा, बाड़मेर से फिफ्टी विलेजर्स संस्थान के प्रणेता डॉक्टर भरत सारण , जाट समाज की महिला विंग की प्रदेश प्रवक्ता सुभीता सीगड़,तेजा मार्बल के चेयरमेन पाबू राम चौधरी , डागर इंडस्ट्री के चैयरमेन भैरूराम डागर    समेत गणमान्य जन मौजूद रहे समारोह में देश प्रदेश से आए समाज बंधुओ  ने तेजा फाउंडेशन के रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना की और तन मन धन से सहयोग प्रदान किया। समारोह में तेजा फाउंडेशन से राजकीय सेवा में चयनित हुए विद्यार्थीयो ने अपने अनुभव साझा किए और नए विद्यार्थियों ने सफल होने का संकल्प दोहराया। समारोह में तेजा फाउंडेशन के रचनात्मक कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले दानवीर का स्वागत किया । 


Share This