गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

हरी लकड़ियों का अवैध परिवहन जारी

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़. थाना इलाके में हरी लकड़ियों का अवैध परिवहन बेखौफ व लगातार जारी है जिसे रोक पाने में सरकारी नुमाइंदे नाकाम शाबित हो रहे है। गुरुवार को पिलोद गांव में टायर फटने से अनियंत्रित होकर हरी लकडिय़ों से भरी पिकअप सडक़ किनारे बने नाले से टकरा गई गनीमत रही पिकअप नाले के कारण रुक गई वरना सामने बने मकान में घुस जाने से बड़ा हादसा हो जाता गुरुवार सुबह चिड़ावा से लोहारु की तरफ जा रही अवैध  लकडिय़ों से भरी पिकअप पिलोद बस स्टैंड के पास पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने गमलों को तोड़ते हुए नाले से जा टकराई सुबह के समय सडक़ किनारे कोई नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मांगेराम ने खेजड़ी की लकडिय़ों से भरी पिकअप को जप्त कर लिया

रोजाना गुजरती है हरी लकड़ियों की दर्जनों अवैध पिकअप 
ग्रामीणों का कहना है चिड़ावा से लोहारु रोजाना हरी लकडिय़ों से भरी सैकड़ों अवैध पिकअप गुजरती है लेकिन वन विभाग और पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ग्रामीणों का आरोप है पिकअप चालक पुलिस के भय के चलते तेज गति व लापरवाही से गाडिय़ों को चलाते हैं जिससे हादसा होने का भय बना रहता है वन विभाग व पुलिस प्रशासन को इन अवैध गाडिय़ों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए

Share This