शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी

खबर - पवन शर्मा 
करीब सवा लाख रूपये की शराब के साथ दो गिरफ्तार 
सूरजगढ़ । जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आने लगा है वैसे वैसे ही पुलिस भी मतदाताओं को लुभाने के लिए हरियाणा से अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब तश्करी की रोकथाम के लिए मुस्तैद दिखाई देने लगी है। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया की जिला पुलिस अधिक्षक गौरव यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नरेश मीणा,वृताधिकारी आरपी शर्मा व कैलाशचंद्र सहायक उपनिरीक्षक के निकट सुपरविज़न में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश मिले हुए है। नरेश कुमार ने बताया की शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी की कस्बे के वार्ड पांच में रेलवे स्टेशन के पास दो युवक भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ कही भागने की फ़िराक में किसी वाहन के इंतजार में खड़े है।  नरेश कुमार ने बताया की मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और वहां खड़े झाझड़ियो की ढाणी के अनिल और विकास को पकड़ कर पूछताछ कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास दीवार के सहारे 60 पेट्टी देशी शराब की मिली। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब सवा लाख रुपयों की 60 पेटी देशी शराब की भी जब्त कर ली गई है। नरेश कुमार ने बताया की आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

Share This