गुरुवार, 2 मई 2019

BIG-NEWS पोदार जी.पी.एस. का 12वीं विज्ञान व काॅमर्स का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा !

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण  संस्था पोदार जी.पी.एस का कक्षा 12वीं विज्ञान व वाणिर्जय वर्ग का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत  रहा है। सी.बी.एस.ई. अजमेर रीजन के घोषित परिणाम में 80 प्रतिषत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन  किया। इन परीक्षार्थीयों में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा गुंजन शेखावत ने अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत  अंक अर्जित कर व वाणिज्य वर्ग में व्रंदा अग्रवाल ने अर्थशास्त्र  में 95 प्रतिशत  अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इन विद्यार्थियों का विद्यालय परिसर में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक क डाॅ. वी.एस. शुक्ला व पोदार जी.पी.एस प्राचार्या  सोनिया मिश्रा ने टाॅपर्स व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने टाॅपर्स व उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।


Share This