मंगलवार, 4 जून 2019

निष्पक्षता व सत्यता के साथ खबर प्रकाशित करना ही पत्रकारिता है , क्षेत्रिय विधायक विरेन्द्र सिंह

खबर - प्रदीप कुमार सैनी 
पत्रकार देश व समाज में बनी विश्वसनीयता को रखें कायम
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकार प्रतिभाओं का किया सम्मान
सीकर । दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि निष्पक्षता व सत्यता के साथ ही खबर प्रकाशित करना सच्ची पत्रकारिता है। पत्रकार देश व समाज का मार्गदर्शक दर्पण है। वे सोमवार को खाटूश्यामजी में पत्रकार समिति दांतारामगढ़ द्वारा आयोजित पत्रकार, प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है, क्योंकि समाज के लोगों में आज भी अखबार में छपी खबर पर विश्वसनीयता कायम रहती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष, सजग व सत्यता के साथ पत्रकारिता के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें जिससे समाज के लोगों में पत्रकारिता के प्रति विश्वास कायम रहें। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एंकर आकाशवाणी व दूरदर्शन राखी शुक्ला ने पत्रकारिता के सामाजिक पहलू को उजागर करते हुए समाज में पत्रकारिता के महत्व के बारें में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें दांतारामगढ़ पत्रकार समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार जगन्ननाथ मर्मी द्वारा रचित पुस्तक पे्ररणा (मुक्तक) का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार तिवाडी वरिष्ठ अध्यापक ने पत्रकारों को समाज का एक अभिन्न अंग व सत्यता रूपी दर्पण बताया । उन्होंने जगन्ननाथ मर्मी द्वारा रचित पुस्तक पे्ररणा में लिखित अनुभव के द्वारा पत्रकारों को समाज व देश को एक नई दिशा प्रदान करने व निष्पक्ष पत्रकारिता करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन फूलाराम भादू ने किया। इस दौरान समारोह में उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ अशोक कुमार रणवां, पत्रकार समिति संरक्षक जगन्नाथ मर्मी, समाज सेवी पवन पुजारी, द्वारका प्रसाद कौशिक, अशोक कुमार तिवाड़ी, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, रामदेव सिंह खोखर, भंवर लाल वर्मा, कजोड़ मल रैगर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरणमल, दूरदर्शन एंकर राखी शुक्ला सहित अन्य विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहें।

ये हुए सम्मानित ः समाज सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों में पत्रकार समिति अध्यक्ष सीताराम मर्मी, विधाधर शर्मा, बी एल सरोज, लोकेश सैन खाचरियावास, ओमप्रकाश शर्मा, रणवीर सिंह सौलंकी, प्रदीप कुमार सैनी, द्वारका प्रसाद कौशिक, हेमन्त कुमावत, राजेन्द्र सरोज अध्यापक, सुभाष मीणा, संतोष शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्याम सुन्दर शर्मा प्राचार्य, कैलाश चन्द्र शर्मा, विनोद भारती, नवीन कुमार अग्रवाल, निर्मला शर्मा, नरेश कुमार मिश्रा, राखी शुक्ला एंकर आकाशवाणी व दूरदर्शन, पी.आर.ओ. पूरणमल, बाबूलाल शर्मा, फूलाराम भादू, धनेश्वरी शर्मा पटवारी मण्ढ़ा मदनी, अतिरिक्त सीएमएचओ लक्ष्मण सिंह ओला, गो सेवक भरत सांखला, कालूलाल शर्मा हनुमानपुरा अध्यापक, भगवान सहाय शर्मा, गायक कलाकार पप्पू शर्मा, पत्रकार समिति के मंत्री विकास सोनी, समाजसेवी ओमप्रकाश हरनाथका, नरेन्द्र मीणा, खिलाड़ी सरोज पीपलोदा, अनिता नेहरा, ऋतु बिजारणिया, सुमन भामू, सुनिता कुमारी बुरड़क, अलोदा सरपंच संजू चौधरी, चिकित्सक सतवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, विधायक दांतारामगढ विरेन्द्र सिंह, पवन पुजारी सहित अन्य प्रतिभाओं को सामाजिक सरोकार के कार्यो में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें श्याम दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Share This