शनिवार, 29 जून 2019

आमजन करे पुलिस का सहयोग- एसपी गौरव यादव

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक
मुकुंदगढ़. पुलिस थाने में शनिवार को सीएलजी की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मुख्य आतिथ्य में हुई।इस मौके पर यादव ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने व किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस थाने में दिए जाने की बात कही।एसपी ने सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालकों से हैलमेट का उपयोग अवश्य करने की अपील भी की। वहीं स्कूल वाहनों की जांच करने,ऑटो रिक्शा पर नंबरिंग करवाए जाने,फ्रैंडस ऑफ पुलिस योजना की क्रियान्विती करने,राजकोप एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसका प्रयोग करने की बात भी कही।थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया ने किया।पूर्व पार्षद ओमप्रकाश बिर्ख ने ज्ञापन देकर शाम के बाद बसों के बाइपास से निकलने की समस्या से अवगत कराया।वही सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में देर रात तक बजाए जाने वाले डीजे पर रोक लगाए जाने,ऑटो स्टैंड व ऑटो किराया निर्धारित करने व छोटे मोटे मामलों को आपसी समझाइश से निबटाने ग्रामीण इलाकों से भी सीएलजी सदस्य बनाए जाने, आवारा पशुओं की धकपकड़ करवाने समेत अन्य मांगे उठाई।बैठक में पार्षद दिलीप मीणा,राजाराम सुरोलिया, डूंडलोद सरपंच राधेश्याम सैनी,पालिका उपाध्यक्ष  बिलाल खत्री,रिक्षपाल शर्मा,पबाना पूर्व सरपंच इन्द्राज मील,बनवारी लाल शर्मा, बालूराम आलडिय़ा,प्रेमपाल दूलड,राकेश सिंगड़ोदिया,नरेश चौधरी मांडासी,महेश गोयल,रामकुमार सिंह,बालगोविंद बेरीवाला, विकास बेसवाल,महेंद्र टेलर, हरफूल सिंह दूलड़ आदि उपस्थित थे।


Share This